करौली। राजस्थान में करौली के करणपुर में महाराजपुर के चौहान का नाला क्षेत्र में सोमवार रात बाघ के हमले से मोटर साइकिल पर सवार एक युवक घायल हो गया।
वन विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि तीन युवक रात में मोटर साइकिल पर गिरधारी माली, हरिओम चौधरी और महेश योगी करणपुर में महाराजपुर के चौहान का नाला क्षेत्र से निकल रहे थे कि अचानक उन पर एक बाघ ने पीछे से हमला कर दिया। इससे सबसे पीछे बैठे महेश योगी की पीठ पर गहरे घाव हो गये। सूत्रों ने बताया कि चालक माेटर साइकिल को तेज गति से चलाते हुए बाघ की पहुंच से दूर ले गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल महेश योगी को पहले बालेर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सवाई माधोपुर भेज दिया गया। बाघ के इस हमले के बाद क्षेत्र में लोगों में भय व्याप्त हो गया है। इस घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार को सुबह वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और पग चिह्नों को देखकर क्षेत्र में बाघ टी-80 के मौजूद होने की सम्भावना जाहिर की।
 
 


