हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या करके शव पक्के खाले में फेंकने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रोंं ने बुधवार को बताया कि टाऊन-रावतसर मेगा हाईवे से रामसर नारायण गांव को जाने वाले मार्ग पर चक्र 22-एसएसडब्ल्यू के समीप सड़क किनारे पानी के पक्के खाले में सुबह रक्तरंजित हालत में करीब 35 वर्षीय युवक शव मिला।
पुलिस ने बताया कि सुबह खेतों में काम करने आए किसानों ने शव देखा तो तत्काल थाने में सूचना दी। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मीनाक्षी सहारण और थाना प्रभारी सुभाषचंद्र दलबल सहित पहुंच गए।
पुलिस ने अपनी कार्रवाई पूर्ण करने के पश्चात बताया कि मृतक करीब 35 वर्ष है। उसने सफ़ेद रंग की शर्ट और गहरे रंग का लोअर पहना हुआ है। खाले के पास ही पक्की सड़क पर काफी खून बिखरा हुआ था।
मृतक के शरीर पर किसी तेज धारवाले हथियार से वार किए हुए हैं।पुलिस ने शव हनुमानगढ़ टाउन सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया है। पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।