धौलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र में नगला दरवेशा गांव में मंगलवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रोंं ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान अमन परमार (20) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

उन्होंने बताया कि अमन रात में अपने घर के बाहर बैठा था कि तभी मोटर साइकिल पर सवार दो लोग उसे गोली मार कर मौके से फरार हो गए। घायल अमन को बसेड़ी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि मृतक की दो दिन पहले पूंठपुरा गांव के कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी।