जयपुर। राजस्थान में जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित डम्पर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे लोहा मंडी में जब ट्रैफिक सामान्य था, अचानक एक तेज रफ्तार से आ रहे डम्पर ने अनियंत्रित होकर एक कार को टक्कर मार दी। रफ्तार इतनी अधिक थी कि इसके बाद उसने कई वाहनों और मोटर साइकिलों को चपेट में ले लिया। बाद में वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया।
थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक उदयसिंह ने 11 लोगों की मरने की पुष्टि की है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए और घायलाें को निकालकर कांवटिया पहुंचाया जहां से गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों में आक्रोश है और स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।
मृतक आश्रितों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए सहायता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के जयपुर में सोमवार को हुये सड़क हादसे में मारे गये लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
मोदी ने इस दुर्घटना में अपने शोक संदेश में कहा कि जयपुर, राजस्थान में हुए एक हादसे में जान-माल की हानि से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ की प्रार्थना करता हूं।
इसी संदेश में प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना में मृत प्रत्येक व्यक्ति के आश्रितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो- दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
दिया कुमारी ने सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख जताया
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में लोहा मंडी रोड पर दोपहर में भीषण सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि की घटना को अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक बताते हुए गहरा शाेक व्यक्त किया है।
दिया कुमारी ने जिला प्रशासन अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को प्राथमिकता के साथ तुरंत प्रभाव से संचालित करने और घायलों को शीघ्र एवं समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।



