सर्प मित्र सुखदेव भट्ट ने महज 15 मिनट में कर दिया कोबरा का रेस्क्यू

अजमेर। बारिश के मौसम में घरों, बस्तियों और कालोनियों में सांप निकलने की समस्या और उससे उत्पन्न होने वाले भय के निवारण के लिए सर्प मित्र सुखदेव भट्ट राहत बनकर सेवा कार्य में जुटे हैं। रविवार को पंचशील नगर के बी ब्लाक में सांप दिखाई देने पर लोगों में भय व्याप्त हो गया। ऐसे में भट्ट की कोबरा टीम के सदस्य सूचना मिलते ही पहुंचे तथा करीब दो घंटे खोजबीन तथा मशक्कत कर सांप को रेस्क्यू किया।

बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में अजमेर के पुष्कर निवासी सर्प मित्र सुखदेव भट्ट और उनकी कोबरा टीम की तारीफ थी। भट्ट की माने तो उनकी कोबरा टीम ने अब तक 30 हजार से भी अधिक जहरीलें सांप बचाए हैं।

पंचशील के बी ब्लाक में करीब 4 बजे कालोनी के एक खानी पडे मकान के बाहर खेल रहे बच्चों को सांप नजर आया। उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल अपने अभिभावकों को दी। सुखदेव भट्ट की टीम के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंचे। इस बीच करीब दो घंटे तक सांप लोकेशन तलाशने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार खुद भट्ट मौके पर आए और महज 15 मिनट के भीतर सांप को रेस्क्यू कर दिया। सांप जहरीली कोबरा प्रजाति का निकला।

सांप पकडे जाने से कालोनी के निवासियों ने राहत की सांस ली। भट्ट ने बताया कि रेस्क्यू किए गए सांप को वे सुरक्षित तरीके से ले जाकर जंग में छोड देते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सांप दिखाई देने पर उसे मारे नहीं बल्कि किसी भी सर्प मित्र को सूचना करें ताकि सांप को जीवित पकड कर जंगल में छोड दिया जाए। सुखदेव भट्ट से उनके मोबाइल नंबर 8290756550, 637564439 पर संपर्क कर सांप की सूचना दी जा सकती है।