आगरा में सिलेंडर से गैस लीक, आग से 14 लोग झुलसे

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के बाह इलाके में शुक्रवार रात एक घर में आग लगने से 14 लोग बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस ने बताया कि थाना बाह इलाके के पुरा जसोल गांव में बीती रात को जितेंद्र के घर में आग लग गई। घर में मौजूद कुछ लोग आग की चपेट में आ गए। परिवार वालों को बचाने की कोशिश में पड़ोसी भी आग से झुलस गए। घर में लगी आग को किसी तरह से बुझाया गया। आग लगने से घर में भी काफी नुकसान हुआ है।

उन्होने बताया कि सिलेंडर से गैस लीक होने की वजह से घर में आग लगी थी। रात में ही आग पर काबू पा लिया गया था। आग के चपेट में आने से सभी को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है। कुछ का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है तो कुछ को मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।