नाबालिग की रेप के बाद हत्या, दो महिलाओं समेत 5 अरेस्ट

रूद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के कुंडा में एक नाबालिग लड़की की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में दो महिलाओं सहित पांच लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया है।

ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा के अनुसार एक महिला ने सोमवार को कुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 10 सितंबर से लापता है।

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कीं। जाँच के दौरान पुलिस को इसमें नाबालिग के पड़ोसी की भूमिका का पता चला और पता चला कि उसकी हत्या की गई।

मिश्रा ने कहा कि आरोपी मृतका को बहला-फुसलाकर अपने साथियों के साथ ले गया। उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया और जब उसने घर लौटने की जिद की तो आरोपियों ने गिरफ्तारी के डर से उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद आरोपियों ने शव को मुरादाबाद के कांठ इलाके में एक गन्ने के खेत में फेंक दिया। मुरादाबाद पुलिस ने शव बरामद कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। जब यूएस नगर पुलिस ने जांच शुरू में आए तथ्यों के बाद मुरादाबाद पुलिस से संपर्क किया तो परिजनों ने लड़की की पहचान उसके कपड़ों से की।

उन्होंने बताया कि आखिरकार पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें कुंडा निवासी इमरान (मुख्य आरोपी), मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा निवासी इस्लाम, मुरादाबाद के दिलारी निवासी असगर, बिजनौर जिले के शेरकोट निवासी मीनाक्षी और काशीपुर निवासी शीला शामिल हैं।