माउंट आबू। सिरोही के पर्यटन स्थल माउंट आबू में असामाजिक तत्वों की धरपकड़ को लेकर पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान में रविवार को पुलिस ने 16 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
थाना अधिकारी प्रदीप डांगा ने आज बताया कि शराब पीने पर लगाए प्रतिबंध के बावजूद कई लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पाए जाने, शराब पीकर वाहन चलाने, उत्पात मचाकर शांति भंग करने, बिना दस्तावेजों के चलाए जा रहे वाहनों चालकों पर कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिसके चलते पुलिस की ओर से असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। माउंट आबू आबूरोड मार्ग से लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस की ओर से निरंतर गश्त की जा रही है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी पुलिस पूरी नजर रख रही है।
माउंट आबू में हुई 31 मिलीमीटर बारिश
पर्यटन स्थल माउंट आबू में रविवार काे हुई झमाझम बारिश से सड़कों ने नदी का सा रूप ले लिया। मौसम विभाग के अनुसार सुबह आठ बजे समाप्त 24 घंटों में 31 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां अब तक कुल 1156.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। तापमापी के पारे में मामूली सी हलचल के चलते अधिकतम तापमान 27 एवं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिन में पूर्वाह्न धुंध के छंट जाने पर हरी भरी पहाड़ियों में आसमान से उतरते बादलों का मनमोहक नजारा देश विदेश से आने वाले सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता रहा। तेज बारिश के चलते नक्की झील और लोअर कोदरा बांध में फिर से तीव्र वेग से चादर चलती रही। झील के लबालब होकर बहता पानी झरने के रूप में तब्दील होकर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।