कोटा के होटल में देह व्यापार में लिप्त 17 महिला-पुरुष अरेस्ट

0

कोटा। राजस्थान में कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक ‘सुश्याम‘ होटल पर दबिश देकर वहां से 17 लोगों को देह व्यापार के मामले में पकड़ा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय डॉ पूनम और प्रशिक्षु आईपीएस सिद्धार्थ श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई। एकाएक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र में एक होटल में देह व्यापार का अनैतिक कार्य संचालित होता है। इस पर पुख्ता सुबूत जुटाने के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी।

वहां से आठ महिलाओं और आठ पुरुषों के साथ एक दलाल जगदीश को पकड़ा गया। इन महिलाओं में ज्यादातर मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। जबकि शेष आसपास के क्षेत्र की हैं। वहीं आठ ग्राहक मिले जो कोटा शहर और आसपास के ही हैं।