अजमेर लोकसभा सीट से भरे गए कुल 17 नामांकन

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन पत्र भरने के अन्तिम दिन गुरुवार को 10 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अब तक 17 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में अब तक 17 व्यक्तियों द्वारा 23 नामांकन दाखिल किए गए हैं।

अजमेर में नामांकन भरने के अंतिम दिन को देवेन्द्र सिंह राठौड़ (निर्दलीय), प्रेमलता (बहुजन मुक्ति पार्टी), जितेन्द्र बोयत (आजाद समाज पार्टी, कांशीराम), सत्यनारायण माली (निर्दलीय) , रामदेव (बहुजन समाज पार्टी), रामलाल (अखिल भारतीय आमजन पार्टी), सुरेन्द्र सिंह राणावत (निर्दलीय), दया मोहन गर्ग (निर्दलीय), यूसुफ (निर्दलीय) एवं असलम खान पठान (निर्दलीय) द्वारा नामांकन पत्र भरा गया है।

उन्होंने बताया कि आज से पहले शहाबुद्दीन (नेशनल फ्यूचर पार्टी), भंवरलाल सोनी (निर्दलीय), मुकेश गैना (भारतीय जन एकता पार्टी), रामचन्द्र चौधरी (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), विश्राम बाबू (निर्दलीय), भागीरथ चौधरी (भारतीय जनता पार्टी) तथा धर्म सिंह (निर्दलीय) द्वारा नामांकन पत्र भरा गया है।

मतदान केन्द्र वाले स्कूलों में दो दिन के अवकाश घोषित

अजमेर संसदीय क्षेत्र की जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डा. भारती दीक्षित ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर अजमेर-ब्यावर-केकड़ी जिले में जिन विद्यालय में मतदान केंद्र स्थापित हो रहे वहां पर दो दिन के स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

आदेश में डाॅ दीक्षित ने मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश होने की जानकारी दी है। अजमेर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 26 अप्रैल को मतदान कराया जाना है। इस तरह मतदान से जुड़े विद्यालय में मतदान केंद्र के मद्देनजर 25 एवं 26 अप्रैल को अवकाश हो गया है और इस दिन बच्चों की पढ़ाई स्थगित रहेगी।

12 अन्य वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर भी कर सकेंगे मतदान

जिले में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की वोटिंग होगी। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी के कर सके। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। लोक सभा आम चुनाव 2024 को लेकर जारी दिशा निर्देशों के अनुसार यदि किसी वोटर का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, लेकिन उसके पास किसी वजह से निर्वाचक फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तो भी वह वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर मताधिकार का उपयोग कर सकेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। जो मतदाता इसे प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा। गुप्ता ने बताया कि 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक एवं डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों-विधायकों व एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है।

सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षकगण से की जा सकती है शिकायत

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 लोकसभा संसदीय क्षेत्र अजमेर के लिए नियुक्त सामान्य एवं पुलिस चुनाव पर्यवेक्षकगण से चुनाव सम्बन्धी शिकायत एवं समन्वय के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।

उप जिल निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि अजमेर के लिए सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक के मन्जूलक्ष्मी आईएएस है। इनसे मोबाईल एवं टेलीफोन नम्बर 9468922205 एवं 0145-2990362 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मन्जूलक्ष्मी सर्किट हाऊस अजमेर के मुख्य भवन के कमरा संख्या 6 में ठहरी हुई है।

उन्होंने बताया कि अजमेर के लिए पुलिस चुनाव पर्यवेक्षक डी. नरसिम्हा किशोर आईपीएस है। इनसे मोबाईल एवं टेलीफोन नम्बर 9468975300 एवं 0145-2990352 पर सम्पर्क किया जा सकता है। किशोर से सर्किट हाऊस अजमेर के मुख्य भवन के कमरा संख्या 7 में शाम 5 से 6 बजे तक मिला जा सकता है।