संतकबीरनगर में 17 वर्षीय किशोरी की अस्मत लूटी

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय एक किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया तथा जांच में जुट गई।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने यहां बताया कि कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पीड़िता के पिता ने बताया है कि गत 8 मई को सुबह वह रोजी रोटी के लिए गांव से बाहर गया था। उसी दिन शाम चार बजे उनकी 17 वर्षीय पुत्री गांव के बाहर स्थित नहर के पास शौच के लिए जा रही थी।

उसी समय गांव का ही युवक रितेश उनकी लड़की का पीछा करने लगा और कुछ दूरी पर सुनसान जगह देखकर उसे जबरदस्ती नहर में खींच ले गया तथा जबरिया दुष्कर्म किया। लड़की चिल्लाने की कोशिश की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। 9 मई को जब वह काम से वापस लौटे तो लड़की ने पूरी घटना बताई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।