ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एक स्कूल भवन से वायुसेना के एक प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर टकराने से सोमवार को कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 164 अन्य घायल हो गए।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार हादसे की तस्वीरों में स्पष्ट है कि ढाका के उत्तरी उपनगर उत्तरा स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के दो मंजिला इमारत से विमान के टकराने के बाद भीषण आग लग गई। तस्वीरों में इमारत से घना धुआं निकलते दिखाई दे रहा है।
बांग्लादेश के सशस्त्र बलों ने फेसबुक पर एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार अपराह्न 1 बजे के बाद प्रशिक्षण अभ्यास के लिए उड़ान भरने के बाद एफ-7 जेट में यांत्रिक खराबी आ गई। वायुसेना ने बताया कि मृतकों में पायलट भी शामिल है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के एक डॉक्टर ने बताया कि बच्चों और वयस्कों सहित 50 से ज़्यादा लोगों को जख्मी हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है।
कॉलेज के शिक्षक रेजाउल इस्लाम ने बीबीसी बंगला को बताया कि उन्होंने विमान को इमारत से टकराते देखा। एक अन्य शिक्षक मसूद तारिक ने मीडिया को बताया कि उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी। उन्होंने कहा कि जब मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो मुझे केवल आग और धुआं दिखाई दिया। यहां कई अभिभावक और बच्चे थे। एक छात्र ने कहा कि उसने विमान को इमारत से टकराते देखा।
उधर, सशस्त्र बलों के बयान में कहा गया है कि पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम यांत्रिक खराबी के बाद विमान को कम आबादी वाले इलाके में ले जाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने राजधानी में एक वायुसेना अड्डे से दुर्घटना से थोड़ी देर पहले उड़ान भरी थी।
उन्होंने बताया कि घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि आपातकालीन दल घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। बयान में गया है कि घटना की जांच के लिए समिति गठित कर दी गयी है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता मुहम्मद यूनुस ने कहा है कि घटना के कारणों की जांच के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और पीड़ितों को सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह देश के लिए दुख की घड़ी है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और संबंधित अस्पतालों सहित सभी अधिकारियों को स्थिति से अत्यंत गंभीरता से निपटने का निर्देश देता हूं। इस घटना को लेकर बांग्लादेश की सरकार ने मंगलवार को एक दिन के शोक की घोषणा की है, जिस दिन पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।