अलवर में खड़े ट्रक से टकराई वोल्वो बस, 2 लोगों की मौत, 31 घायल

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को बस और ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 31 लोग घायल हो गए।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि एक ट्रक चंबल से लकड़ी लेकर हरियाणा के नूहं मेवात जा रहा था और बीच रास्ते में सुबह करीब छह बजे दिल्ली–मुम्बई एक्सप्रेस वे पर पिनान इंटरचेंज की पुलिया पर पंचर होने के कारण वहीं रुक गया। जब खलासी हारुन ट्रक का टायर बदल रहा था, इसी दौरान पीछे से आ रही वोल्वो बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। बस की टक्कर से हारुन की वहींं मौत हो गई जबकि बस में सवार 25 यात्री और ट्रक में सवार सात लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को पिनान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां गंभीर रूप से घायल हुए 15 लाेगों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जबकि शेष को पिनान में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अलवर में बस यात्री रौशन लाल ने दम तोड़ दिया। बस चालक भैरू सिंह को जयपुर भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि बस में सवार शब्बीर, हारुन, अकरम, रमेश, कार्तिक, सुधाकर, रघुनाथ, राजेश परमार, जाहुल सहित कई यात्रियों को गहरी चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि बस अहमदाबाद से दिल्ली जा रही थी। टक्कर के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में दोनों वाहनों को रास्ते से हटाकर यातायात शुरु करवाया।