उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में कल्लाजी मंदिर के पास एक कार के अन्य वाहन से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार गुजरात के अंकलेश्वर निवासी भरत भाई पटेल का परिवार पुत्र पवन की शादी के बाद अजमेर शरीफ एवं पुष्कर दर्शन करने जा रहा था।गुरुवार देर रात ऋषभदेव थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर कल्लाजी मंदिर के पास उनकी कार अन्य वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना पर थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने मौके पर पहुंचकर सभी को उदयपुर के एमबी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पवन पटेल (30) और उनकी बुआ नैना देवी बेन (50) को मृत घोषित कर दिया। कार पवन चला रहा था, कार में पांच लोग सवार थे।
पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पिचक गया, बोनट और दरवाजे के चिथड़े हो गए। हादसे में कुसुम बेन (52), बीजू बेन (55) और दिशा बेन (20) गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में घायल तीनों को उदयपुर के महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी।