जैसलमेर में बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत, 15 घायल

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में थईयात गांव के पास जोधपुर जा रही बस में मंगलवार अपराह्न अचानक आग लग जाने से 20 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 15 झुलस गए। विधायक महंत प्रताप पूरी ने देर रात मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बस में आग लगने से 19 लोगों की जलने से मौके पर मृत्यु हो गई जबकि एक गंभीर रुप से झुलसे एक व्यक्ति ने जोधपुर रैफर करने के बाद रास्ते में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त डीएनए जांच के माध्यम से की जाएगी और इसके लिए सैम्पल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जांच भी कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि बस में आग शार्ट सर्किट के द्वारा लगी हैं। नई बस थी और संकट द्वार भी छोटा और पीछे की तरफ था इस कारण कई यात्री बाहर नहीं निकल पाए।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे को लेकर भावुक एवं दुखी थे। उन्होंने मुआवजे के सवाल पर कहा कि मुआवजा सहित सभी पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसलमेर से जिन घायलों को जोधपुर भेजा गया हैं उनकी हालत खतरे से बाहर हैं और उनके इलाज के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई हैं।

हादसे के बाद राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन दिलावर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने बस दुखांतिका पर गहरा दुख प्रकट किया हैं और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

चित्तौड़गढ़ डीटीओ एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी निलंबित

जैसलमेर बस दुखांतिका मामले में चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गहलोत एवं बस का निरीक्षण करने वाले चित्तौड़गढ़ परिवहन कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी चुन्नीलाल को निलंबित कर दिया गया हैं।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बस चित्तौड़गढ़ ज़िले में रजिस्टर्ड है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर बस हादसे पर परिवहन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। पूरे प्रदेश में बस बोर्ड नियमावली के अनुसार बसों की सघन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने जैसलमेर एवं जोधपुर के प्रभारी मंत्रियों को एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की गंभीरता देखते हुए निर्देश भी दिए साथ ही कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर को जोधपुर जाकर स्थिति पर नज़र रखने के लिए भी कहा। उल्लेखनीय है कि मंगलार को जैसलमेर जिले में एक निजी यात्री बस में आग लग जाने से 20 यात्रियों की झुलसने से मौत हो गई और करीब 15 झुलसने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं।