जयपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का 26वां वार्षिक अधिवेशन जयपुर के आर्मी के सप्तशक्ति सभागार में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित किया गया। अधिवेशन में देशभर से लगभग 500 पदाधिकारी एवं पूर्व सैनिक शामिल हुए।
19 दिसंबर को छोटी टोली की बैठक हुई, जिसमें परिषद द्वारा अब तक किए गए सैनिक कल्याण कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी वर्ष के बजट पर विचार-विमर्श किया गया। 20 दिसंबर को अधिवेशन का उद्घाटन राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े द्वारा किया गया। वहीं 21 दिसंबर को समापन सत्र की अध्यक्षता सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की।
बैठक में परिषद के गत वर्ष के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार कर बजट का निर्धारण किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल विष्णु कांत चतुर्वेदी ने सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबंधन और स्वदेशी के महत्व सहित पंच परिवर्तन के विषयों की जानकारी दी और इन पर अमल करने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री प्रदीप जोशी ने वर्तमान में भारतवर्ष के पड़ोस एवं देश के भीतर चल रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए पूर्व सैनिकों से सजग, सचेत रहने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल अनुज माथुर ने जोशीला उदबोधन देते हुए सेना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। समापन अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उपस्थित वीर नारियों एवं युद्ध में हताहत पूर्व सैनिकों का सम्मान किया।



