अश्लील वीडियो बनाकर लाखों की ठगी के आरोपी डीग में अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान में डीग जिले के मेवात क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को फंसाने और वीडियो डिलीट करने की एवज में लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में पांच साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेंज में जारी ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत सीकरी थाना पुलिस, डीएसटी, क्यूआरटी एवं रेंज स्पेशल टीम की संयुक्त कारवाई में ठगी करने के आरोपी तोहिद खान, (22) वारिस(21), आरिफ खान (21), वसीम (22) और अरबाज (22) गिरफ्तार करके उनके कब्जे से नौ मोबाइल फोन, छह बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक पेटीएम कार्ड, एक ट्रैक्टर, दो मोटर साइकिल व 76 हजार रुपए नकद बरामद किए।