डूंगरपुर। राजस्थान में डूूंगरपुर जिले के सायला थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक क्रूजर वाहन बाेड़ीगांव में रात करीब दो बजे सड़क से उतर गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसमें सवार लोग उतरकर सड़क किनारे खड़े थे। पुलिस कुछ लोगों की मदद से क्रूजर को वापस सड़क पर लाने का प्रयास कर रहे थे। अचानक वहां एक ट्रक आया और सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया।
पुलिस ने बताया कि इससे सविता, दयालाल, प्रदीप, लवजीत की मौत हो गई जबकि विशाल अमरजीत, बादल, डायालाल और एक अन्य घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।