1 करोड़ के मिल्क पाउडर धोखाधड़ी में अंतर्राज्यीय मेवात गिरोह के 4 सदस्य अरेस्ट

दौसा। राजस्थान में दौसा जिले की महवा थाना की डीएसटी एवं साइबर सेल की टीम ने एक करोड़ रुपए के मिल्क पाउडर धोखाधड़ी मामले का मात्र 10 दिन में ही खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय मेवात गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने शनिवार को बताया कि मिल्क पाउडर के 30 टन की धोखाधड़ी का मात्र 10 दिनों में खुलासा कर दिया है और मामले में मेवात गिरोह के चार सदस्यों अकरम मेव, साबिर मेव एवं जुबेर मेव निवासी थाना बिछोर जिला नूंह मेवात एवं साजिद मेव निवासी थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में टिकरी जाफरान स्थित दाऊजी मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर अशोक कुमार द्वारा थाना महवा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि गत छह जनवरी को उन्होंने ट्रक में 1200 बैग मिल्क पाउडर (30 टन) लोड कर हरियाणा मिल्क फूड लिमिटेड पेहवा कुरूक्षेत्र के लिए रवाना किया था। उसके बाद ड्राइवर माल सहित लापता है और उसका मोबाइल नम्बर भी बंद आ रहा है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

घटना के संबंध में थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रूट मार्ग चिह्नित कर करीब 500 किलोमीटर क्षेत्र में 800 से 900 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं टोल नाकों पर आने जाने वाले वाहनों के फुटेज खंगाले।

सीसीटीवी जांच के आधार पर गठित टीम द्वारा जिला दौसा, अलवर, भरतपुर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के आंधी, शाहपुरा, मनोहरपुर, जिला नीमकाथाना में अजीतगढ़, शेखावाटी, जिला सीकर, जिला झुंझुनू में गुड़ागौड़ जी, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, हरियाणा के नूंह, नगीना, तावडू, हथीन, उटावड़, पलवल, बीछोर, गुरुग्राम, नोएडा, होडल, पलवल, बिलासपुर एवं दिल्ली में सन्दिग्ध आरोपियों एवं ट्रक की पहचान के प्रयास किए गए।

उन्होंने बताया कि मेवात गिरोह के सक्रिय अंतर्राज्यीय सरगना जैद अहमद एवं ट्रक चालक राहुल मेव द्वारा घटनाक्रम को अंजाम देने से दो महीने पहले ही फ्लिपकार्ट के सामान की सप्लाई के नाम से थाना गुडागौड़जी जिला झुंझुनूं के सिगनोर गांव में किराए का गोदाम लिया था। हरियाणा में सप्लाई के लिए लेकर निकले मिल्क पाउडर से भरे ट्रक का ट्रांसपोर्टर फोरमैन अकरम मेव और साजिद मेव ने जीपीएस सिस्टम को बंद कर फास्टैग सिस्टम चेंज कर दिया। उसके बाद किराए पर लिए गए गोदाम में माल शिफ्ट कर दिया गया और खाली ट्रक अलवर के कुशालगढ़ में खड़ा कर दिया।

इस स बीच पुलिस की भनक लगते ही बदमाशों ने सिगनोर गोदाम से माल को नवलगढ़ में शिफ्ट कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को नवलगढ़ से 1153 बैग मिल्क पाउडर बरामद करने में सफलता हासिल की।

गिरोह के सरगना जैद अहमद सहित राहुल मेव, साबुद्दीन मेव निवासी नूंह मेवात, आरिफ मेव निवासी थाना नौगांवा अलवर, कपिल जाट निवासी सिगनोर थाना गुडागौड़जी, सतवीर एवं दो अन्य अज्ञात को पुलिस तलाश कर रही है। गिरोह के सरगना जैद अहमद के विरुद्ध पूर्व में राजस्थान एवं हरियाणा में 21 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।