अजमेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व प्रशासिका दादी प्रकाश मणि की पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को जवाहरलाल नेहरु अस्पताल के मेडिसन विभाग में आयोजित रक्तदान शिविर में 70 यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रहण किया गया।।
इस मौके पर कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, बीके रूपा, बीके आशा ने द्वीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। रक्त दान करने वालों को प्रमाण पत्र दिए गए।
भदेल ने कहा कि रक्त दान महा कल्याण है। यहां पर समर्पित बहने और भाइयों ने भी रक्तदान किए यहां अनेक लोग यह रक्त दान शिविर में अपनी भागीदारी निभाई। शिविर में 70 यूनिट से ज्यादा रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को रूपा बहन और आशा बहन ईश्वरीय सौगात और ईश्वरीय प्रसाद भेट किया।
इससे पहले बीके इंदिरा बहन ने चौधरी और भदेल को तिलक लगाकर स्वागत किया। डॉक्टर गोकुल चंद मीणा, आशीष अग्रवाल, मोहन रायपुरिया इत्यादि मौजूद रहे।