उदयपुर में सात कारों से 77 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद

उदयपुर। राजसस्थान में उदयपुर जिले के पाटिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने सात कारों में अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 77 पेटियां बरामद करके चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम को वाहनों की जांच के दौरान सात कारों में राजस्थान में निर्मित अवैध शराब की 77 पेटियां बरामद हुई। इस मामले मेें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यह शराब गुजरात ले जा रहे थे। गोयल ने बताया कि आरोपियों की पहचान चन्दुलाल खराडी, राजु पाण्डोर, सोमा रावल और बंशी उर्फ बंशीलाल के रूप में हुई है।