पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नौका पलटने से 11 बच्चों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहट जिले में टांडा बांध जलाशय में एक नौका पलटने से 11 बच्चों की मौत हो गई है। कोहाट के उपायुक्त (डीसी) फुरकान अशरफ ने दुखद घटना की पुष्टि की और कहा कि नाव में 30 लोग सवार थे जिनमें ज्यादातर बच्चे थे।

राहत एवं बचाव सूत्रों के मुताबिक मारे गए लोगों में ज्यादातर बच्चे थे। घटना के बाद गोताखोरों ने 16 बच्चों को बचा लिया। राहत एवं बचाव संगठन ईदी फाउंडेशन ने बताया कि बच्चे बांध पर मनोरंजक कार्यक्रम के लिए आये थे। ये बच्चे एक मदरसा से आए थे।

डीसी अशरफ ने बताया कि पेशावर से गोताखोरों की टीम बुलाई गई है जो एक से दो घंटे में मौके पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि डूबने वाले करीब 16 बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि 11 की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना की बचाव टीमें भी घटना स्थल पर पहुंच गई हैं। राहत अभियान चलाया जा रहा है।