अजमेर। श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन समिति अजयमेरु के तत्वावधान में सोमवार को सुभाष उद्यान से सुबह 10:30 बजे भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलशयात्रा सुभाष उद्यान के बाला भेरु द्वार से प्रारंभ होकर फव्वारा सर्किल गंज, गुरुद्वारा, जनकपुरी होते हुए पुनः सुभाष उद्यान पहुंचेगी।
कलश शोभा यात्रा में अजमेर महानगर के सभी 11 नगरों से महिलाएं कलश सजाकर एवं चुनरी पहनकर भाग लेंगी। बड़ी संख्या में समाज बंधु भी शामिल होंगे।

भव्य कलश यात्रा कार्यक्रम में अयोध्या से पूजित होकर प्राप्त हुए अक्षत को हवन और मंत्र पूजन से अभिमंत्रित कर राम दरबार के चित्र और पत्रक सामग्री सभी 11 नगरों की 95 बस्तियों को वितरित किया जाएगा, जिनका कलश शोभायात्रा के माध्यम से समाज जगह-जगह स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा।
सुभाष उद्यान में समाज को गर्व और प्रसन्नता की अनुभूति कराने तथा रोचकता व प्रचार के लिए श्रीरामलला का एक कट आउट लगाकर सेल्फी पॉइंट भी बनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर समाज में भारी उत्साह है। कार्यक्रम से संबधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9166213003 व 9829261154 पर संपर्क किया जा सकता है।



