अजमेर। अधिवक्ता परिषद राजस्थान के चित्तौड़ प्रान्त की अजयमेरु ईकाई एवं राजकीय विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द जंयती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम की निरंतरता में रूप में धर्मनिरपेक्ष राज्य में अध्यात्म का महत्व विषय पर युवा संसद का आयोजन विधि महाविद्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चितौड़ प्रांत के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता बसन्त विजयवर्गीय व कोषाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने सम्बोधित करते हुए स्वामी विवेकानन्द के बताए मार्ग का अनुसरण करने एवं युवाओं को सामाजिक तथा राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करने का आवाहन किया साथ ही परिषद् के कार्यक्रमों में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विधि तृतीय वर्ष की छात्रा निशिता महेश्वरी, करिश्मा कंवर, मनीषा रूपावत एल एल एम पार्ट-1 की छात्रा गायत्री खींची, विधि की प्रथम वर्ष की छात्रा सलोनी चौबे, महिमा, विधि की द्वितीय वर्ष की छात्रा मिताली सोनी व अन्य छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अजयमेरु ईकाई के न्याय परामर्श केंद्र प्रमुख श्यामसुंदर शर्मा, महामंत्री भरत कुमावत तथा विधि महाविद्यालय की प्राचार्या विभा शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आरएन चौधरी, आशीष वर्मा, महिपाल सिंह, गोपाल कृष्ण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष धुन्ना ने किया।