भरतपुर में रिश्वत लेते जेवीवीएनएल कनिष्ठ और सहायक अभियंता अरेस्ट

0

भरतपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भरतपुर जिले के जेवीवीएनएल, उच्चैन में कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की भरतपुर इकाई में शिकायत की कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत रूफटॉप सोलर योजना के तहत परिवादी की फर्म द्वारा किए गए सोलर प्लांट इंस्टालेशन के मीटर जारी करने और सब्सिडी मंजूर करने की एवज में जेवीवीवएनएल उच्चैन में सहायक अभियंता मोहित कटियार और कनिष्ठ अभियंता उससे 90 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराने के बाद ब्यूरो की भरतपुर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में गठित ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर कनिष्ठ अभियंता अभिषेक गुप्ता को उसके घर के बाहर सड़क पर परिवादी से पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया।