झालरापाटन। राजस्थान में झालरापाटन थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को रात में नगर पालिकाध्यक्ष के पति मनीष चांदवाड से मारपीट करके पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने एवं पांच हजार रुपये लूट कर ले जाने की घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को मनीष चांदवाड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रात में वह घर लौट रहे थे कि कसेरा बाजार में करीब साढ़े नौ बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह लोग हथियार लेकर आए और उन्होंने पिस्तौल दिखाकर पांच लाख रुपए की मांग की। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने चांदवाड़ से मारपीट करके उनसे पांच हजार रुपए छीन लिए।
तोमर ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद आरोपी अनुरागसिंह (28), कलाम खॉन, सुरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू राठौर और विवेक उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ मोनू राठौर और लेखराज उर्फ अंगुरिया भील की तलाश की जा रही है।