मारी सेल्वाराज की फिल्म बायसन कलामदन 17 अक्टूबर को रिलीज होगी

मुंबई। मारी सेल्वाराज के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा बाइसन कालामादन 17 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नीलम स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित और प्रसिद्ध निर्देशक मारी सेल्वाराज द्वारा निर्देशित फिल्म बायसन कलामदन हिम्मत और जज़्बे से भरी कहानी है। इस फिल्म में ध्रुव विक्रम एक दमदार और अलग अवतार में नजर आएंगे। उनके साथ अनुपमा परमेश्वरन, डायरेक्टर आमिर, डायरेक्टर लाल, पसुपति और रजिशा विजयन जैसे शानदार कलाकारों की टुकड़ी भी शामिल है।

मारी सेल्वाराज के निर्देशन और अप्लॉज एंटरटेनमेंट व नीलम स्टूडियोज़ के निर्माण में बनी फिल्म बायसन कलामदन अप्लॉज की तमिल सिनेमा में एक और बड़ी उपलब्धि है, जो बेहतरीन टैलेंट के साथ जुड़कर दमदार कहानियों वाली फिल्में पेश करने की उनकी प्रतिबद्धता को दिखाती है।