भोपाल के कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का निकाला जुलूस

भाेपाल। अनेक आपराधिक वारदातों में शामिल और हाल ही में गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले भोपाल के कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना और उसके साथियों का पुलिस ने आज यहां जुलूस निकाला।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जुबेर मौलाना के अलावा राशिद, फैजल और मलिक नाम के आरोपियों को कल रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है। जुबेर पर दर्जनों मामले दर्ज हैं और वह काफी समय से फरार चल रहा था।

अक्सर सिर पर बढ़े हुए बाल और दाढ़ी रखने वाले जुबेर ने पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया भी बदल लिया था। इसके लिए उसने सिर के बाल और दाढ़ी दोनों कटवा ली, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ने से नहीं बच पाया।

सूत्रों ने कहा कि उसके कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस और धारदार हथियार बरामद हुए हैं। टीला जमालपुरा, मंगलवारा और अन्य थाना पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस की अपराध शाखा की मदद से आरोपियों को कल ईंटखेड़ी और आसपास के क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया।

आज इन आरोपियों को पुलिस उसी क्षेत्र में ले गई, जहां इन्होंने पांच और छह मई की दरम्यानी रात्रि में अपने कथित प्रतिद्वंद्वी गुट के साद और उसके सहयोगियों पर हमला करने के उद्देश्य से गोलियां चलाई थीं। हालांकि साद और उसके खास लोग जुबेर को नहीं मिले थे। दहशत फैलाने के उद्देश्य से ये आरोपी गोलियां चलाते हुए भाग निकले थे। इस दौरान वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।

इस घटना के बाद पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर इन आरोपियों की तलाश तेजी से शुरु कर दी थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को उन्हीं इलाकों में ले जाया गया, जहां वे आतंक फैलाने के प्रयास में थे। इसके बाद उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया। इस मामले में लगभग आठ आरोपी और फरार हैं। जुबेर मौलाना पर भोपाल और आसपास के जिलों में अनेक गंभीर अपराध दर्ज हैं।