रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले में वन अधिकारी की मौत

सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले में एक वन अधिकारी की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है।

पुलिस के अनुसार जोन नंबर-3 में रविवार दोपहर गुढ़ा नाके से जोगी महल आकर यज्ञशाला के पास ट्रेकिंग कर रहे रेंजर देवेंद्र चौधरी की गर्दन पर दांतों और नाखून से छोटी छतरी के पास हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हमले के बाद टाइगर बीस मिनट तक रेंजर के शव पर बैठा रहा।

घटना के बाद वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद टाइगर को वहां से भगाया। वन अधिकारी देवेन्द्र को जिला अस्पताल लेकर जाया गया जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वनकर्मियों से मिली सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

गौरतलब है कि रणथंभौर में टाइगर के हमले में एक महीने में इस प्रकार की यह दूसरी घटना है। इससे पहले गत 16 अप्रैल को टाइगर ने सात साल के बच्चे को मार डाला था। मृतक वन अधिकारी देवेंद्र चौधरी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उन्होंने अपने पिता की जगह करीब आठ साल पहले वनपाल के पद पर नौकरी जॉइन की थी। हाल ही में उनका रेंजर के पद पर प्रमोशन हुआ था। देवेंद्र के डेढ़ साल का बेटा है।