नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए 10 राज्यों में प्रभारी और तीन राज्यों में सह प्रभारी नियुक्त करने की गुरुवार को घोषणा की।
आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने इन पदाधिकारियों की नियुक्ति की आज सूची जारी कर दी। पार्टी ने मध्य प्रदेश में श्री जीतेंद्र सिंह तोमर को प्रभारी बनाया है। सिंह आप की दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके हैं। कर्नाटक में राजेश गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है। गुप्ता पूर्व विधायक हैं। इसी तरह, पूर्व विधायक ऋतुराज गोविंद को हिमाचल प्रदेश में प्रभारी बनाया गया है।
आप ने उत्तराखंड में महेंद्र यादव, राजस्थान में धीरज टोकस और महाराष्ट्र में प्रकाश जारवाल को प्रभारी बनाया है। इसी तरह,तेलंगाना में पार्टी ने मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़, केरल में दिल्ली की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय, तमिलनाडु में पंकज सिंह और लद्दाख में प्रवीण प्रभाकर गौर को प्रभारी बनाया गया है।
आप ने उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सह प्रभारियों कि भी घोषणा की है। वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दिलीप पांडे को ओवरसीज कोऑर्डिनेटर के अलावा उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी भी बनाया है। उत्तर प्रदेश में पांडे के अलावा अनिल झा, विशेष रवि और चौधरी सुरेंद्र कुमार को भी सह प्रभारियों कि जिम्मेदारी दी गई है। उत्तराखंड में घनेंद्र भारद्वाज और हिमाचल प्रदेश में विजय फुलारा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।