सिरोही। अरविंद पवेलियन खेल मैदान पर आयोजित खण्डेलवाल प्रीमियर लीग टेनिस बॉल डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के पांच दिवसीय आयोजन के समापन अवसर पर आयोजित फाइनल मुकाबले में मुंबई इलेवन ए को 36 रनों से शिकस्त देकर चेन्नई सुपर किंग केपीएल 2025 की चैंपियन बनी। बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर चेन्नई के अर्जुन ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता।
खंडेलवाल प्रीमियर लीग आयोजन कमेटी के लोकेश खंडेलवाल के अनुसार समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विक्रम देवासी के कर कमलों से चैंपियन विजेता चेन्नई सुपर किंग को पचपन हजार रुपए की नकद राशि और ट्रॉफी तथा उपविजेता मुंबई को इकतालीस हजार और ट्रॉफी सहित मैन ऑफ द सीरीज अर्जुन को इक्कीस हजार रुपए और ट्रॉफी दी गई।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए विक्रम देवासी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि समाज के प्रवासी युवाओं का जोश व जज्बा काबिले तारीफ है। इसी प्रकार आयोजन में बीएपीएस संस्था के स्वामी डॉ ज्ञानेंद्र और सर्वनिवास स्वामी का सानिध्य प्राप्त हुआ। डॉ ज्ञानेंद्र स्वामी ने युवाओं को समाज में यूनिटी के साथ आगे बढ़ने का आवाहन कर आध्यात्मिक की तरफ रुचि रखने का संदेश दिया।
अतिथियों का कमेटी की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर महासंघ अध्यक्ष भगवती प्रसाद नाटाणी, महामंत्री जगदीश कायथवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, राजेंद्र सोलंकी समेत परगनाध्यक्षों,कार्यकारिणी का भी केपीएल कमेटी ने स्वागत किया। कमेटी की ओर से आयोजन में समस्त सहयोग करने वाले भामाशाहों, शासन प्रशासन, मीडिया सहित व्यवस्थाओं को अंजाम देने में जुटे कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया गया।
भामाशाहों का किया सम्मान
केपीएल आयोजकों ने टूर्नामेंट की सफलता पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोगी भामाशाह जिसमें पहली बार दिन रात व्यवस्था के लाभार्थी रतनलाल नंदकिशोर खूंटेटा परिवार बालोतरा सहित ललित नाटाणी बड़गांव, प्रवीण नाटाणी मैसूर, भाई भाई ग्रुप नवपरगना, सुरेश खूंटेटा कृष्णगंज, मनीष खूंटेटा आहोर, भीमराज खूंटेटा शिवगंज, रतनलाल खूंटेटा मडिया, भारतभाई कुलवाल डीसा, भुवनेश्वर एंटरप्राइजेज मुंबई, हीराचन्द नाटाणी सुमेरपुर जितेंद्र कूलवाल काँछोली, रसिकलाल कुलवाल, प्रदीप खूंटेटा जोधपुर, श्रीराम भरोसे, कांतिलाल मंडवाड़ा, महिपाल पालघर, गणेशमल कुलवाल रेवदर,शेषमल कुलवाल मंडवाड़ा, चारभुजा मंडल चेन्नई, भगवती प्रसाद नाटाणी, किशोर नाटाणी पाथावाड़ा सहित सेंट सहयोग करने वालों का को स्मृति चिन्ह और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
फाइनल मुकाबला देखने उमड़े खेल प्रेमी
केपीएल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला को देखने के लिए खंडेलवाल समाज सहित स्थानीय शहर के खेल प्रेमी पवेलियन पर उमड़े। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 बनाएं जिसमें अर्जुन 42, नंदू 38 तथा अल्केश ने 36 बनाए। गेंदबाज भरत ने तीन विकेट तथा कमलेश व अभिषेक ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य साधने उतरी मुंबई इलेवन 19 वे ओवर में 165 रन कॉल आउट हो गई और 36 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा। मुंबई के दर्शन ने 66 तथा पीयूष ने 23 रन का योगदान दिया। कल्पेश ने दो विकेट चटकाए। ज्योंहि चेन्नई में विजय का परचम फहराया टीम खिलाड़ी और समर्थक डीजे की धुन पर थिरक उठे। कप्तान नंदू ने चैंपियन ट्रॉफी थामकर टीम को सुपुर्द किया इसी प्रकार उपविजेता के कप्तान कपिल नाटाणी ने ट्राफी व नकद राशि प्राप्त की।