उदयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को उदयपुर जिले के प्रतापनगर थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजेश कुमार मीणा को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी स्पेशल यूनिट उदयपुर को परिवादी ने सोमवार को शिकायत की कि पुलिस थाना प्रतापनगर के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा परिवादी को पुलिस थाना प्रतापनगर उदयपुर पर दर्ज प्रकरण में उसके एवं उसकी कार का नाम निकालने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है एवं रिश्वत नहीं देने पर जेल में बंद करने की धमकी दी गई है।
इस पर रिश्वत मांग सत्यापन रूबरू वार्ता कराई गई। जिसमें आरोपी द्वारा परिवादी से 15 हजार रुपए की मांग करते हुए 10 हजार रुपए लेने की सहमति देने की पुष्टि हुई।
इसके बाद ब्यूरो टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेश कुमार मीणा निवासी गांव बडापाल, देवल पुलिस थाना सदर जिला डूंगरपुर हाल सहायक उप पुलिस निरीक्षक, प्रतापनगर थाना, जिला उदयपुर को परिवादी से अपनी मांग अनुसार 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया और रिश्वत राशि बरामद की गई। आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।