तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 6 की मौत, 5 घायल

चेन्नई। तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के चिन्नाकमनपट्टी में पटाखा निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण विस्फोट से एक महिला समेत छह लोगों की जलकर मौत हो गई और अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतकों के नाम आर महालिंगम (55), सी सेलापांडियन, लक्ष्मी करुपसामी, आर राममूर्ति (38), के रामजयम (27) और जी वैरामणि (32) है। घायलों में एक महिला भी शामिल है, जिन्हें शिवकाशी सरकारी अस्पताल और मदुरै राजाजी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह उस समय हुई, जब पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से चार कंक्रीट की छत वाले कमरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और आसपास का इलाका धुएं से भर गया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं बचाव सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू किया। बचाव दलों ने शवों और मलबे में फंसे घायलों को बाहर निकाला।

सत्तूर टाउन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस ने फैक्ट्री के फोरमैन को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शोक संतप्त लोगों के प्रति अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये तथा घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की।