मुंबई। मुंबई के पश्चिमी उपनगर में एक टेलीविजन अभिनेत्री के बेटे ने इमारत की 57वीं मंजिल से कूदकर कथित आत्महत्या कर ली है। यह घटना कल देर रात की है। अभिनेत्री कांदिवली क्षेत्र के सी ब्रुक में रहती है। वह वर्तमान में गुजराती धारावाहिकों में काम कर रही है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अभिनेत्री ने बेटे (14) को ट्यूशन जाने के लिए कहा था लेकिन उसने जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई। इससे गुस्साये किशोर इमारत की 57वीं मंजिल पर गया और वहां से छलांग लगा दी।
पुलिस ने आज बताया कि किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव का पंचनामा कराकर इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।