आखिरकार बनेवड़ा गांव के चबूतरिया रोड की पंचायत ने ली सुध

नसीराबाद। समीपवर्ती ग्राम पंचायत बाघसुरी के प्रशासन की ओर से जेसीबी और ट्रैक्टर बनेवड़ा के क्षतिग्रस्त चबूतरिया रोड को सही करने शनिवार को पहुंचे। शिकायतों के अंबार और ग्रामीणों की ओर से आंदोलन की चेतावनी देने के बाद पंचायत प्रशासन हरकत में आया। आखिरकार पूरे दो साल बाद ग्रामीणों को राहत मिली।

पंचायत प्रशासन ने ट्रैक्टर जेसीबी से रोड पर लाल बरड़ा डालने के लिए शनिवार से काम शुरू कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि के साथ पंचायत का अमला भी मौके पर पहुंचा। चबूतरीया की क्षतिग्रस्त सडक के कारण स्कूली बच्चों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड रहा था। बारिश में मार्ग पर कीचड़ जमा हो जाने से हालात कोढ में खाज जैसे बने हुए थे।

ग्रामीण अपने स्तर पर 181 पर बार बार शिकायत की साथ ही 30 जून को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। एसडीम कार्यालय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सडक मार्ग को ठीक करना शुरू कर दिया। इस अवसर पर ग्रामीण कैलाश रावत, नाथू गिरी, महेंद्र गिरी, अजय सिंह, देवराज बेरवाल, बनेवड़ा संघर्ष समिति के जितेंद्र सिंह, रामराज सहित ग्रामीण मौजूद थे।