भारत फिजियोथैरेपी का उद्घाटन 10 जुलाई को
अजमेर। भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा के तत्वावधान में विशाल नगर माकड़वाली रोड पर भारत फिजियोथैरेपी का शुभारंभ परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर 10 जुलाई को शाम 6:30 बजे किया जाएगा। यह केंद्र समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका संचालन परिषद का चैरिटेबल ट्रस्ट करेगा।
फिजियोथैरेपी केंद्र का उद्घाटन राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जतन कंस्ट्रक्शन के निदेशक रमेश अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। जबकि अध्यक्षता भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गोयल करेंगे।
शाखा संरक्षक सुरेश चंद गोयल ने बताया कि यह अत्याधुनिक फिजियोथैरेपी केंद्र आमजन के लिए एक बड़ी सौगात होगा, जहां अनुभवी फिजियोथैरेपिस्ट प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक सेवाएं देंगे। शहरवासी इस केंद्र में जोड़ों के दर्द, पीठ और कमर के दर्द, एड़ी के दर्द, कंधों के जाम, स्लिप डिस्क, लकवे, रीढ़ की हड्डी की समस्याओं, ऑपरेशन के बाद की तकलीफ, घुटना प्रत्यारोपण के पूर्व व पश्चात व्यायाम तथा प्रसव से पहले और बाद की एक्सरसाइज़ जैसी चिकित्सकीय स्थितियों में लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
शाखा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल के अनुसार केंद्र को लाखों रुपए की लागत से अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, जिनमें डीप हीट थेरेपी मशीन, टीईएनएस चार चैनल मशीन, इंटरफेरेंशियल थेरेपी यूनिट, अल्ट्रासाउंड मशीन, मस्कुलर स्टिमुलेशन इन्फ्रारेड स्टैंडिंग लैम्प, ट्रैक्शन मशीन, शोल्डर व्हील, शोल्डर पुली, लकड़ी की लैडर और वेट कफ सेट सुविधा उपलब्ध रहेगी।
परिषद की यह पहल चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगी तथा जरूरतमंदों को राहत प्रदान करेगी। इस विशेष अवसर पर भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शाखा के संस्थापक सदस्यों का सम्मान भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद अजमेर की ओर से संचालित भारत विकास भवन में पूर्व से ही उपकरण बैंक का सफल संचालन किया जा रहा है, जहाँ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, व्हीलचेयर, मरीजों के लिए बेड, गद्दे, नेबुलाइज़र आदि निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। भारत विकास परिषद सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना के साथ समाज हित में निरंतर कार्यरत है और भारत फिजियोथैरेपी केंद्र इसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।