किशनगढ़। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। मां भारती रक्षा मंच के यात्रा संयोजक रामनिवास सामरिया व मंच संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोनगरा के सान्निध्य में धर्म ध्वजा की भव्य पदयात्रा निकाल कर मंदिर शिखर पर चढ़ाई गई। यह पदयात्रा अजमेरी गेट स्थित चौक से सुबह 6 बजे प्रारंभ हुई थी।
अरावली की पहाड़ी पर स्थित किशनगढ़ महाराजा द्वारा सुरक्षा के लिए निर्मित चौबुर्जा बालाजी प्राचीन मंदिर का गुरु पूर्णिमा के दिन ऐतिहासिक मेला भरता है। भक्तों ने पदयात्रा में हिस्सा लिया और भगवान हनुमान के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
सुबह से ही हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। गुरु पूर्णिमा के विशेष दिन जब गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाती है, हनुमान जी की आराधना का भी विशेष महत्व होता है। इस मौके पर श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज लिए, हनुमान चालीसा का पाठ करते भक्ति गीतों पर झूमते शिरकत करते हैं।
इस बार भी बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर पदयात्रा का स्वागत किया। मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि यह ध्वज पदयात्रा हर साल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर निकाली जाती है, जो हनुमान जी के प्रति हमारी अटूट श्रद्धा और गुरुजनों के आशीर्वाद का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
भक्तों ने सामूहिक आरती में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। पदयात्रा में मां भारती रक्षा मंच के राजेश नवहाल, अश्वनी परिहार, प्रहलाद कुमावत, चंद्रशेखर शर्मा, हरकचंद कुमावत, नवीन शर्मा, डॉ प्रवीण गुप्ता, केशव शर्मा, गोवर्धन विजयवर्गीय, सुरेश शारदा, मुकेश कुमावत, एडवोकेट मनोज गुर्जर, शिमला कुमावत समेत मंच के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।