बीकानेर में विशिष्ट लोक अभियोजक 500 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

बीकानेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को बीकानेर के अनुसूचित जाति, जनजाति न्यायालय के विशिष्ट लोक अभियोजक को 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो की बीकानेर इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि उसके एक मामले में सुनवाई के दौरान गवाह के सही बयान करवाने की एवज में विशिष्ट लोक अभियोजक जगदीश कुमार एक हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान जगदीश कुमार ने परिवादी से 500 रुपये ले लिये। शेष 500 रुपए आज देना तय हुआ। इस पर ब्यूरो की बीकानेर इकाई में पुलिस निरीक्षक इंद्र कुमार ने दल के साथ जाल बिछाकर जगदीश कुमार को परिवादी से 500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया।