चित्तौड़गढ़। राजस्थान में शिक्षा विभाग ने चित्तौड़गढ जिले में बेगू की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के निलंबित अध्यापक (लेवल प्रथम) शम्भूलाल धाकड़ को अमर्यादित आचरण के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक चित्तौड़गढ़ के इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार इस मामले में विवेचन, पुलिस विभाग द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट, जांच रिपोर्ट तथा अन्य अभिलेखों का गहन विश्लेषण के बाद यह निर्णय लिया गया।
शम्भू लाल धाकड़ की नैतिक अधमता यथा विद्यार्थियों के साथ छेड़छाड़ अश्लील हरकतें, अनैतिक एवं अप्राकृतिक दुष्कृत्य करते हुए फोटो एवं वीडियो बनाकर घृणित कुकृत्य अंतर्लिप्तता स्पष्ट रुप से पाई गई है और आरोपी के इस आपराधिक दुष्कृत्य के कारण विभाग एवं राज्य सरकार की छवि धूमिल हुई हैं। ऐसे में आरोपी को राजकीय सेवा में बनाए रखना अवांछनीय है।
राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के निम 19 (द्वितीय) में दिए गए प्रावधान के तहत इस मामले में निलंबित अध्यापक शम्भूलाल धाकड़ को तत्काल प्रभाव से राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि यह मामला सामने आने के बाद गत 17 जुलाई को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डूंगला की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया और मामले की गंभीरता के मद्देनजर आरोपी अध्यापक को 18 जुलाई को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गंभीरता से लिया और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।