अलवर में ट्रेलर की टक्कर से एक महिला की मौत, दो अन्य घायल

अलवर। राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में रविवार को ट्रेलर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गईं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन श्रमिक महिलायें बबीता, बेनीबाई और जमना सड़क किनारे कटी घाटी के नजदीक शौच के लिए जा रही थीं कि पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गयीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बबीता को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल बेनी बाई को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर भेज दिया गया, जबकि जमना का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बबीता का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

अलवर के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह गाजुकी पुलिया पर एक ट्रक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे अब्दुल और अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव जिला अस्पताल पहुंचाये। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।