शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के निगोही क्षेत्र में पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा के घर के सामने पुलिस ने कबाड़ की गाड़ियां खड़ी कर दी। पुलिस जमीन को अपना बता रही है जबकि पूर्व विधायक पुलिस पर जबरन उनके घर के सामने की जमीन पर कब्जा करने की बात कर रहे हैं।
पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने रविवार को बताया कि भाजपा छोड़कर सपा में आने के बाद से लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इस दौरान सपा के प्रतिनिधिमंडल से पुलिस की जमकर नोक झोंक भी हुई है। कबाड़ न हटने पर सपा नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
निगोही थाने के सामने पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा का घर है। पूर्व विधायक ने आरोप है कि भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने के बाद से लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। देर रात पुलिस ने थाने में खड़ी कबाड़ की गाड़ियों को उनके घर के सामने खड़ा करवा दिया और वहां कबाड़ भर दिया।
पूर्व विधायक का कहना है कि पुलिस जिस जगह को अपना बता रही है वह उनके घर से 200 मीटर दूर है लेकिन स्थानीय भाजपा विधायक के दबाव में पुलिस ने उनकी निजी जमीन पर कब्जा करके वहां कबाड़ भर दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पूर्व में भी छह बार जमीन की नाप हो चुकी है और उनके मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई तक की जा चुकी है। देर रात पुलिस ने उनके मकान से लेकर आगे 300 मीटर तक खंबे लगा दिए थे। लेकिन कबाड़ सिर्फ उनके आवास के बाहर ही भरा गया है। बाकी लोगो ने पुलिस के खंभे उखाड़ दिए।
सपा नेता राजपाल कश्यप का कहना है कि अब तो पुलिस भी सपा नेताओं की जमीनों पर कब्जा कर रही है। उन्होंने कहा है कि अगर पूर्व विधायक की मकान के सामने से पुलिस ने कबाड़ नहीं हटाया तो वह एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।