शिलांग। मेघालय में शिलांग की एक अदालत ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की मुख्य आरोपी सोनम और चार अन्य की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी।
सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने रविवार को बताया कि सोनम और उसके प्रेमी राज सिंह कुशवाहा को 18 जुलाई को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉन किटबोर कोशी मिहसिल की अदालत में पेश किया गया था। इससे एक दिन पहले तीन अन्य आरोपियों विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को अदालत में पेश किया गया था। उन्होंने बताया कि शिलांग जिला जेल के अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।
राजा और सोनम का गत 11 मई को विवाह हुआ था और वे दोनों 20 मई को अपने हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे। तीन दिन बाद, कथित तौर पर यह जोड़ा लापता हो गया, जिसके बाद मेघालय सरकार को सोहरा में बड़े पैमाने पर तलाशी और बचाव अभियान चलाना पड़ा। आठ दिनों की खोजबीन के बाद खोज एवं बचाव दल ने दो जून को सोहरा के रियात अर्लियांग स्थित वेइसाडोंग पार्किंग स्थल के नीचे गहरी खाई से राजा का बुरी तरह सड़ चुका शव बरामद किया।
मेघालय पुलिस के विशेष जांच दल ने राजा की हत्या के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। सोनम ने आठ जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के समक्षने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके तुरंत बाद राज सिंह कुशवाहा, विशाल, आकाश और आनंद को मेघालय पुलिस की विशेष जांच दल ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।