सबगुरु न्यूज-आबूरोड। अजमेर रेल परिमंडल के डीआरएम राजू भूतडा ने शनिवार को आबूरोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रेलवे ने एक अगस्त से स्वच्छता पखवाडा शुरू किया है। उसी के निरीक्षण में डीआरएम आए थे। तो स्वाभाविक है कि इसके अलावा किसी चीज पर ध्यान नहीं देंगे। ऐसे में आबूरोड रेलवे स्टेशन की पार्किंग की वो सबसे बडी अव्यवस्था को नजरअंदाज कर गए जो जानबूझकर की जा रही है।
इसकी वजह से यहां पर वाहन खडे करने आने वाले पेसेंजर्स को अधिक पैसा देने को मजबूर होना पडता है। आबूरोड रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर पार्किंग दरों को बोर्ड लगा हुआ है। यहां नियमित वाहन खडा करने वालों को छोडकर पेसेंजरों को यहां पर पार्किंग दरों की जानकारी नहीं मिले इसलिए इस बोर्ड के आगे इरादतन कार खडी की जाती है। इससे ये बोर्ड छिप जाता है। पार्किंग संचालक मनमानी दरें वसूल जाते हैं। डीआरएम पार्किंग में जाते समय और निकलते समय इस बोर्ड के सामने से गुजरे लेकिन, इस बोर्ड के सामने ही कार खडी कर देने से सूचना के छिप जाने से यात्रियों को पार्किंग की सही दरों की जानकारी नहीं मिल पाने मुद्दे पर उनका ध्यान नहीं गया।
-सफाई को लेकर ये बोले
डीआरएम का दौरा रेलवे के स्वच्छता अभियान को लेकर था। ऐसे में यहां पर स्वच्छता को लेकर नाटक प्रदर्शित किया गया। डीआरएम ने रेलवे के सफाई को लेकर संकल्प से सबको अवगत करवाया। डीआरएम के दौरे से पहले स्टेशन को चमकाने की कोशिश तो की गई। लेकिन, फिर भी कुछ निशान छूट गए। पीआरएस के बाहर सफाई की कोशिश के बाद भी गंदगी दिखी जिस पर डीआरएम की नजर चली गई। उन्होंने यहां पर सफाई व्यवस्था की जवाबदेही लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रतिनिधि से इस पर आपत्ति जताई।
पार्किंग में गंदगी देख पार्किंग संचालक को नियमित सफाई करने को कहा गया। आम दिन में दुर्गंध से सराबोर सुलभ शौचालय से फिनाइल की खुशबू आ रही थी लेकिन, यहां भी सफाई की कमी दिखी। कुल मिलाकर स्वच्छता सप्ताह के दौरान डीआरएम को आबूरोड रेलवे स्टेशन पर उस स्तर की सफाई नहीं दिखी जिस स्तर की सफाई का महिमा मंडन नुक्कड नाटक की भूमिका बांधते हुए की जा रही थी।
-खानाबदोंशों को हटाया
आबूरोड रेलवे स्टेशन दिन रात भगवा कपडे पहने और खानाबदोश लोगों का जमावडा बन चुका हैं इन्हें हटाने का जिम्मा प्लेटफाॅर्म पर आरपीएफ का और स्टेशन की बाउंड्री में जीआरपी का है। जीआरपी ये काम समुचित तरीके से नहीं कर पा रही है ऐसे में ऐसे लोगों का जमावडा यहा रहता हैं। रात को शराब पीकर इनके हंगामें भी देखने को मिलते हैं। डीआरएम ने भी इन्हें देखा तो उनके पहले पर आरपीएफ ने इन लोगों को वहां हटाया। डीआरएम ने ऐसे लोगों का जमावडा स्टेशन पर नहीं लगने देने के निर्देश दिए।
आरएसएस कार्यालय में साधु अवधेशानंद की हत्या के मामले में तत्कालीन प्रचारक को उम्रकैद
https://www.sabguru.com/life-imprisonment-to-the-former-rss-pracharak-in-the-case-of-murder-of-sadhu-avdheshanand-in-rss-office