जयपुर। राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा स्थित डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर ने स्वरूप फाउंडेशन डीके नगर खातीपुरा रोड की इकाई जय दुर्गा ब्लड सेंटर के सहयोग से रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की मदद करना और समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था।
शिविर में सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस दौरान 50 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहण किया गया। जय दुर्गा ब्लड सेंटर के चिकित्सा पेशेवरों ने यह सुनिश्चित किया कि संपूर्ण रक्तदान प्रक्रिया सुरक्षित, स्वच्छ और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपन्न हो।
इस अवसर पर डॉ. बीएस पांडे ने कहा कि रक्तदान एक नेक कार्य है और हमें अपने समुदाय के स्वास्थ्य व कल्याण में योगदान देने पर गर्व है। एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। आज का रक्तदान समाज में बढ़ती जागरूकता और करुणा को दर्शाता है।
शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को उनके जीवन रक्षक योगदान के लिए जलपान, प्रशंसा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी नियमित रूप से ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अस्पतालों में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद की जा सके साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा मिले।