सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की 1356वीं जयन्ती पर रंग भरो प्रतियोगिता

अजमेर। राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सिंध के धर्मवीर, दानवीर व युद्धवीर महाराजा थे। सिंधु संस्कृति के विकास में महती भूमिका का निर्वहन करने वाले रक्षक के रूप में उनकी ख्याति जन-जन के मन में रमी हुई थी। 25 अगस्त 669 ईस्वी में जन्में महाराजा दाहरसेन के 1356वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय स्तर पर रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

रंग भरो प्रतियोगिता के संयोजक शिव प्रसाद गौतम ने बताया कि महाराजा दाहरसेन के जीवन से प्रेरणा लेकर चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता 12 अगस्त तक स्थानीय विद्यालयों में दो वर्गो जिसमें कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) तथा कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) में आयोजित होंगी। चित्रकला रंग भरों प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर ही संस्था प्रधान अपने स्तर पर आयोजित करावाएंगे। इसके लिए रंग भरने के लिए समिति द्वारा चित्र उपलब्ध करवाए गए हैं।

रंग एवं बु्रश प्रतिभागी स्वयं लाएंगे। संस्था प्रधान अपने स्तर पर ही इस रंगभरो चित्र प्रतियोगिता में दोनो वर्गों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के चित्रों को जांच करवा कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं के चित्रों को 13 अगस्त को दोपहर 1 बजे से 4 बजे के मध्य तक गणगौर फूड्स, पिज्जा पांइट, स्वामी काम्पलेक्स के पास पहुंचाये जाएंगे। जिसका परिणाम 19 अगस्त को जारी किए जाएंगे। प्रतियोगिता के जिए शैलेन्द्र परवार, महेश टेकचंदानी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, पुरषोत्तम तेजवानी, मुकेश खीचीं विद्यालयों में संपर्क करेंगे।

समिति द्वारा भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के विजेताओं को 24 अगस्त शाम 6 बजे पुष्कर रोड स्थित महाराजा दाहरसेन स्मारक, हरीभाऊ उपाध्याय नगर, अजमेर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र ससम्मान प्रदान किए जाएंगे व सभी विद्यालयों के परिणामों में से शहर स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

सभी कार्यक्रमों में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, भारतीय सिंधु सभा, पर्यटन विभाग, सिंधुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति, सिन्धु शोध पीठ मदस विश्वविद्यालय, सिंध इतिहास एवं शोध संस्थान का सहयोग रहता है।