किसानों के हितों के खिलाफ समझौता नहीं करेंगे : भजनलाल शर्मा

झुंझुनूं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि विदेशी शक्तियों ने हमारे किसानों के हितों पर कुठाराघात करने का प्रयास किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसानों के हितों के खिलाफ किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे।

शर्मा सोमवार को राजस्थान में झुंझुनूं में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा दावा भुगतान कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान हमारा गौरव है। किसान हारी हुई जंग लड़ता है और श्री मोदी उन्हें उत्कृष्ट बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब किसानों की उपेक्षा होती थी। गरीबी हटाओ का नारा देकर वोट लेे लेते थे लेकिन उनका गरीबी से कोई वास्ता नहीं था।

शर्मा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हरियाणा से यमुना के पानी का समझौता भी हुआ। उसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी बन रही है। टास्क फोर्स का गठन हो गया। 10 दिन में पहली प्रगति आई है और तैयार हो रही है। उसका शिलान्यास भी होगा और शेखावाटी के लोगों को यमुना का पानी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की नीयत भी देखी है। इतने समय तक उन्होंने हमारे राज्य की जनता के ठगने का काम किया। फिर चाहे वह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) हो इंदिरा गांधी नहर में पानी आने वाली बात हो, या नर्मदा का पानी हो। हमारा पानी बेकार जाता है। मोदी ने यह पूरा काम किया जिसे सभी ने देखा है।

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस समय में न तो नीति थी और न ही नीयत थी और न ही निवेश था। किसान आत्महत्या करते थे। खाद बीज के दाम बढ़ते लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं बढ़ती थी। किसानों का बीमा नहीं होता था। कभी बढ़ाते थे तो पांच रुपए, सात रुपए, आठ रुपए। मोदी के नेतृत्व में सबसे अधिक गेंहू एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। एमएसपी बढ़ाने के साथ ही इस वर्ष 150 रुपए और पिछले वर्ष 125 रुपए बोनस के दिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 27 लाख किसानों को 1200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का वितरण किया गया है। हमारी डबल इंजन की सरकार किसानों के विकास के लिए काम कर रही है। किसान सम्मान निधि छह हजार रुपए थी उसे राजस्थान में 12 हजार रुपए करने का वादा किया था, उसमें नौ हजार रुपए कर दी है और उसे 12 हजार रुपए भी किया जाएगा।

शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के नौ करोड़ 70 किसानों के खातों में 20 हजार 500 करोड से अधिक राशि स्थानांतरित की है जबकि कांग्रेस के समय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि एक रुपए भेजते थे तो 15 पैसे ही किसानों तक पहुंचता था। क्योंकि इसमें कट मनि लगती थी। उस कटमनी के बाद ही जनता तक पैसा पहुंचता था लेकिन अब एक भी पैसा नहीं कटता है और पूरा पैसा मिलता है।