केन्द्रपाड़ा। ओडिशा में केंद्रपाड़ा जिले के एक गांव में दरिंदगी की एक घटना में गांव के पांच लोगों ने मिलकर एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 साल की लड़की का कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। इन पांच आरोपियों में से एक पीड़ित लड़की का करीबी रिश्तेदार है।
लड़की की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार राजनगर क्षेत्र के इस गांव में घटी ये घटना शनिवार यानि रक्षा बंधन वाले दिन की है। उस दिन पीड़िता का रिश्तेदार उसके घर पहुंचा और उससे मंदिर चलने को कहा। रिश्तेदार उस लड़की को अपनी मोटरसाइकल पर बैठाकर मंदिर की बजाय सुनसान जगह ले गया जहां उसका कथित रुप से बलात्कार किया। पीड़िता की भयावह यातना तब और बढ़ गई जब घटनास्थल के पास मौजूद चार अन्य संदिग्धों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया।
सभी आरोपी उसे सुनसान जगह पर छोड़ गए। लड़की के करीबी रिश्तेदार ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को भी इसके बारे में कुछ बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीड़िता ने पुलिस को यौन उत्पीड़न के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस ने कल शाम को पीड़िता की शिकायत दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अभी सभी आरोपी हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेप पीड़िता के साथ-साथ सभी आरोपियों की भी मेडिकल जांच की जाएगी। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच अभी जारी है।