पुष्कर। जोगणियाधाम पुष्कर में 15 अगस्त को जन्माष्टमी पर रात 9 बजे से 12 बजे तक कृष्ण के जन्म की कथा शास्त्रीय संगीत के गायक कलाकार घनश्याम राव प्रस्तुत करेगे। रात 12 बजे जन्म कृष्ण जन्म पर पूजा अभिषेक और आरती पंडित दिलीप शास्त्री पुष्कर करेंगे।
पंजीरी पंचामृत मक्खन मिश्री व फल अर्पण कर श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप वितरित किए जाएंगे। अगले दिन 16 अगस्त को जोगणियाधाम पुष्कर में कृष्ण जन्मोत्सव बाद दिन को 12 बजे से शाम 6 बजे तक गायक कलाकार श्याम व साथी कृष्ण भक्तिरस प्रस्तुत करेंगे।
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर 51 किलो फल गरीब परिवारों को जोगणियाधाम पुष्कर संस्थापक जयोतिषाचार्य भंवर लाल की ओर से वितरित किए जाएंगे।