नसीराबाद। बाघसुरी ग्राम पंचायत के बनेवड़ा गांव में बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
स्कूली छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। आतंकवादियों के हमले और भारतीय सेना की वीरता को दर्शाती ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति देख तालियों की गडगडाहट से बच्चों का हौसला बढाया। छात्रा जागृति ने भारत की आजादी से लेकर अब तक की परिस्थितियों और देश के नौजवानों को कैसे विचार रखना चाहिए, इस पर एक प्रेरणादाई भाषण दिया।
इससे पहले स्कूल प्रशासन ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और ग्रामीणों का माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय के 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना पालीवाल ने स्टाफ सदस्यों का बेहतरीन परिणाम देने के लिए सम्मान किया। अंत में अध्यापक महावीर प्रसाद रिल ने आभार जताया।
इस अवसर पर हीरा सिंह रावत, प्रभु लाल बरवड़, महेंद्र बनेवड़ा संघर्ष समिति के जितेंद्र सिंह, नरेंद्र, देवराज लाल सिंह, कालू गिरी, लेखराज, टीकम कालू सेन पटवार समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। पटवार घर पर भी झंडा रोहन किया गया।