रेलवे अजमेर मंडल पर 79वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया

अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल का 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को एडीएसए स्पोर्ट्स ग्राऊन्ड में आयोजित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। समारोह में राष्ट्रगान के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट/गाइड परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने रेल कर्मियों के नाम स्वतंत्रता दिवस सन्देश पढ़ा। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए तथा पौधारोपण भी किया गया।

इसी प्रकार उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड, जिला मुख्यालय, अजमेर मण्डल में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समरोह में मुख्य अतिथि राजू भूतड़ा अध्यक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड अजमेर मण्डल, विशिष्ट अतिथि रिंकल भूतड़ा, विकास बूरा अपर मण्डल रेल प्रबंधक, रघुवीर सिंह चारण जिला आयुक्त (स्काउट) की गरिमामय उपस्तिथि में स्काउट गाइड द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अजमेर मण्डल के सभी स्काउट गाइड, रोवर रेंजर व यूनिट लीडर्स मौजूद रहे। स्काउट डेन पर वृक्षारोपण भी किया गया।